Jeep Compass Electric Launch  से जुडी बड़ी खबर सामने आगयी है , अपने बेहतरीन अंदाज से होने वाली लॉन्च।  

जीप कंपास इलेक्ट्रिक के रूप में भारत में इस नए SUV की आगमन की तैयारी लगभग अब तय हो चूका है। यह SUV भारत में नए ऊर्जा के साथ और सुधारित डिजाइन के साथ आने वाली है।

Jeep Compass Electric Design

नए डिजाइन में हमें स्लीक LED हेडलाइट्स, नए ग्रिल, और व्यापक बॉडी क्लैडिंग नजर आने वाली है जो कार को सबसे अलग रूप दिने में समर्थ है।

इस इलेक्ट्रिक SUV में हमें 50 kWh से 75 kWh करीब तक बैटरी देखने को मिल जाएगी। जो कार को आसानी से 350 किलोमीटर से 450 किलोमीटर तक रेंज देने वाली है

कार में हमें ABS और EBD जैसे फीचर्स भी होने वाले है। इसके साथ कार में हमें कई सरे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलने वाले है। कार में हमें सनरूफ, 360° कैमरा कई एयरबैग्स जैसे कई महत्त्वपूर्ण सुरक्षा फीचर्स हो सकते हैं।

कुछ मिडिया रिपोर्ट का दवा है की Jeep जीप कंपास इलेक्ट्रिक SUV हमें 2025 में देखने को मिलने वाली है। हालांकि जीप कंपनी ने अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी अभीतक साझा नहीं की है।

तो कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक कार हमें भारतीय बाजार में 20 से 32 लाख रुपए के बीच हो सकती है। इसकी कीमत की ऑफिसियल जानकारी जल्दी सामने आने की आशंका है।

बताया जा रहा है की नए Jeep Compass Electric की लंबाई कारण 4.5 मीटर होने वाली है। ओर कार में हमें बड़े बैटरी पैक के साथ इंटेरिअल स्पेस होने वाली है।

हमें सोशिअल मीडिया पर फॉलो करना ना भूले।और टेक से और ऑटो मोबाइल से जुडी हर खबर पाने के लिए हमारे साथ बने रहे।