Infinix के नए फोन Infinix Note 40 Pro का आगमन नजदीक आ गया है साथ ही में हम आपके लिए मोबाइल से जुडी रोचक जानकारी लेके आ गए है

AMOLED डिस्प्लै के साथ आने वाले Infinix Note 40 Pro में हमें 6.82 inches (17.32 cm) का इस बड़ा डिस्प्लै देखने के लिए मिलने वाला है।किसका रेसोलुशन 1080 x 2400 pixels का होने वाला है

मोबाइल लम्बे समय तक चल सके इसलिए मोबाइल में हमें 5100 mAh की Li-Polymer बैटरी देखने को मिल जाएगी जो आपको आसानी से दिन भर चल सकती है ,

मोबाइल फ़ास्ट चार्जिंग की मदत से 30 मिनिट में 50% तक आसानी से पोहोंच सकता है , मोबाइल का चार्जर हमें USB Type-C केबल को सपोर्ट करेगा।

मोबाइल में हमें Triple कैमरा स्लॉट होने वाला है जिसका प्राइमरी कैमरा 108 MP के साथ होगा साथ ही में Telephoto Camera 13 MP का और Macro Camera 2 MP के साथ आने वाला है

Android v13 के Operating System के साथ आने वाले Infinix Note 40 Pro मोबाइल में हमें MediaTek Dimensity 700 MT6833 का चिपसेट है जो Octa-core के CPU के साथ हमें मोबाइल में दिखने को मिलेगा

Infinix Note 40 Pro के रिलेटेड और प्राइस के बारेमें अभीतक ऑफिशल जानकारी अभीतक सामने नहीं आयी है लेकिन कुछ मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोबाइल हमें 23,990 रुपये में मिल सकता है।

हम आपको बता दे की मोबाइल हमें May 16, 2024 को भारतीय बाजार में देखने को मिल जायेगा।