Honor X9b launch date in india

HTech के CEO माधव शेठ ने हमें एक शॉर्ट वीडियो के जरिये Honor X9b specifications के बारेंमे जानकारी प्रदान की है

मोबाइल हमें 4 बेहतरीन कलर के ऑप्शन में देखने को मिल सकता है जिसमे हमें Sunrise Orange, Midnight Black, Emerald Green, और Titanium Silver colour देखने को मिलेंगे

मोबाइल में हमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 का सुपरफास्ट चलने वाला प्रोसेसर मोबाइल में होने वाला है .इसी प्रोसेसर में हमें Adreno 710 GPU भी देखने को मिलने वाला है।

मोबाइल में हमें ट्रिपल कैमरा का सपोर्ट देखने को मिलने वाला है जिसमे पहिला कैमरा आपको 108MP primary camera देखने को मिलने वाला है

मोबाइल में हमें 8GB/12GB की RAM देखने को मिलनी वाली है

मोबाइल में हमें 256GB UFS 3.1 onboard storage भी देखने को मिल जाती है

मोबाइल में हमें Dual-SIM के साथ साथ Bluetooth 5.1 और NFC भी होने वाली है।  मोबाइल में दिए गए सारे फीचर्स एकदम मस्त है।  मोबाइल में हमें USB 2.0 भी देखने को मिलने वाली है।

मोबाइल में हमें 5,800mAh की बेहतरीन battery देखने को मिल जाएगी।  इसके साथ में हमें मोबाइल में 35W fast charging का भी सपोर्ट देख सकते है

5G के साथ साथ मोबाइल में Dual-SIM, WiFi 5, Bluetooth 5.1, NFC, GPS, और USB 2.0 भी है।